Abraham Ka Prabhu song lyrics is a Hindi Christian devotional song from Abraham Ka Prabhu music album. Abraham Ka Prabhu song sung by Amit Kamble and lyrics penned by Amit Kamble and Geeta Kamble.

Abraham Ka Prabhu Song Lyrics in Hindi
अब्राहम का प्रभु इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु तू मेरा है
अब्राहम का प्रभु इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
(अब्राहम का प्रभु इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु तू मेरा है
अब्राहम का प्रभु इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है)
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
जिसके हाथ में मेरा कल
जिसके हाथ में मेरा आज
और आने वाला कल वो मेरा है
जिसके हाथ में मेरा कल
जिसके हाथ में मेरा आज
और आने वाला कल वो मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
नदिया मुझे डूबा न सके
अग्नि मुझे जला न सके
मेरा हाथ जो तूने थामा है
नदिया मुझे डूबा न सके
अग्नि मुझे जला न सके
मेरा हाथ जो तूने थामा है
नदिया मुझे डूबा न सके
अग्नि मुझे जला न सके
मेरा हाथ जो तूने थामा है
तू कभी ना छोड़ेगा
तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा
तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
तू कभी ना छोड़ेगा
तू कभी ना ठुकरायेगा
तू मेरा है तू मेरा है
जो आदि में था
जो शब्द खुदा संग था
वो शब्द खुदा ही था
वो मेरा है वो मेरा है





